Tuesday, February 21, 2012

एक अदा उनकी, सौ बात मुझसे कह गयी,
लहराई जब जुल्फे उनकी, हवा पुरुआ की बह गयी.!!

ना दोष देना, अगर मचल गया एक भंवरा,
कुसूर क्या उसका, बाग़ में एक खुबशुरत कलि जो खिल गयी..!!!

No comments:

Post a Comment