इस शहर में हर तरफ खामोसी का साया है,
मेरे जेहन में अजीब एक ख्याल आया है ,
सारा जग सो रहा है , फिर भी ,
मुझे नींद अबतक क्यों न आया है ,
एक वहम है मेरे जेहन में ,
रात के इस पहर में चाँद अबतक क्यों न आया है ,
ये पल क्यों नहीं बीत रहा है ,
ये इन्तेजार का इन्तहा क्यों आया है ,
खग बसेरे लौट चुके है ,
उनके कदम की आहट अबतक क्यों न आया है
मृग जोड़े की पदचाप सुनकर,
इस " पागल " को अपना प्यार याद आया है ,
सोचकर हसी आयी, क्यों कर रहा हु इन्तेजार,
शायद उसको, उसका किया वादा ही याद न आया है ,
लिख दू कुछ इस इन्तेजार के नाम ,
बस यही अफ़सोस को जाहिर करने का ख्याल आया है,
No comments:
Post a Comment