Sunday, April 7, 2013

तू मेरा प्यार है - एक गीत

तू मेरा प्यार है,
तू मेरा प्यार है!
एक जुनूँ  है तुझे पाने का!

है भरोसा मुझे मेरे प्यार पर, भी,
थोड़ी जरुरत है तुझे मनाने का!

तू मेरा प्यार है,
तू मेरा प्यार है!
एक जुनूँ  है तुझे पाने का!

दिल में छुपी एक बात है,
अब दिल नहीं करता उसे छुपाने का!
कैसे मै इजहार करू....
रूठ न जाओ, तुम कही,
तरीका नहीं आता मुझे मनाने का !

तू मेरा प्यार है,
तू मेरा प्यार है!
एक जुनूँ  है तुझे पाने का!

जान तुझे मै दे न सकता,
बस ख्वाहिश है, तेरे संग जिन्दगी बिताने का!
एक हां की बस जरुरत है,
ये वक़्त नहीं मेरा प्यार आजमाने का!

 तू मेरा प्यार है,
तू मेरा प्यार है!
एक जुनूँ  है तुझे पाने का!

No comments:

Post a Comment