Friday, March 22, 2013

CBI ब्रम्हास्त्र

कितने किये हो पाप पुण्य, सब लेख नए लिखवायेंगे!
हमें समर्थन दे दो भईया, नहीं  तो सीबीआई लगायेंगे!

तेरे सारे कर्म कुकर्म, हम  जनता को बतलायेगे!
नयी नयी जांच बिठाकर, तेरे बुरे दिन दिखलायेंगे !

हमें समर्थन दे दो भईया, नहीं तो CBI लगायेंगे !!!!

घोटाले हो या कला धन, हम सब तेरे हम बचायेंगे !
फंस भी जाओगे कही तो, बिरोधी की चाल बतायेगे !

जब तक दोगे तुम समर्थन,  तुमको भी मंत्री बनायेगे !
जो भी लूटा धन होगा, सही हिस्से में बटायेंगे!

तू मेरी करुणा को देख, हम माया भी तुझे दिखायेंगे !
सीबीआई का डर देख, सब मुलायम पड़ जायेंगे !

हमें समर्थन दे दो भईया, नहीं तो CBI लगायेंगे !!!!

No comments:

Post a Comment