गोरी तेरा प्यार महंगा हो गया,
सिगरेट और सिगार महंगा हो गया!
क्या क्या चीजे गिनवाऊ,
अब तो चलाना भी, घरबार, महंगा हो गया !
खड़े होकर नुक्कड़ पर,पट्रोल जलाकर
वो करना तेरा इन्तेजार, महंगा हो गया!
अब तो AC होटल में खाना,
और पिने का जार महंगा हो गया !
हम सोचे थे हम गरीब है,
हर बार सोचते है चलो एकबार ही महंगा हो गया!
हर चीजो के किम्मत बढ़ गए,
देखते देखते अब संसार महंगा हो गया!
गोरी तेरा प्यार महंगा हो गया!
गोरी तेरा प्यार महंगा हो गया!
सिगरेट और सिगार महंगा हो गया!
क्या क्या चीजे गिनवाऊ,
अब तो चलाना भी, घरबार, महंगा हो गया !
खड़े होकर नुक्कड़ पर,पट्रोल जलाकर
वो करना तेरा इन्तेजार, महंगा हो गया!
अब तो AC होटल में खाना,
और पिने का जार महंगा हो गया !
हम सोचे थे हम गरीब है,
हर बार सोचते है चलो एकबार ही महंगा हो गया!
हर चीजो के किम्मत बढ़ गए,
देखते देखते अब संसार महंगा हो गया!
गोरी तेरा प्यार महंगा हो गया!
गोरी तेरा प्यार महंगा हो गया!
No comments:
Post a Comment