Sunday, February 17, 2013

आतंकवादी

न ये हिंदूवादी है, न ये मुस्लिमवादी है !
जात धर्मं ये मत जोड़ो इनको, ये आतंकवादी है!

नेता जी और प्रशासन जी....

नेता जी भी कम नहीं, उन्हें हर बात पे वोट दीखते  है!
प्रशासन के कुछ लोग यहाँ, नोटों पर ही बिकते है !

नेता-नोट के चक्कर में बस आम आदमी ही पिसता है !
तब जागते है ये लोग, जब अपनों के बदन से लहू रिसता है !

धर्मं जात बताकर इनका, मजहब को न बदनाम करो !
नरभक्षी नर बन घूम रहे है ,सोच समझकर पहचान करो !

न ये हिंदूवादी है, न ये मुस्लिमवादी है !
जात धर्मं ये मत जोड़ो इनको, ये आतंकवादी है!

No comments:

Post a Comment